पटना में चेन छिनतई गिरोह का आतंक, दिनदहाड़े कारोबारी की मां के गले से उड़ाई सोने की चेन, कहां है पटना पुलिस..?

शेखपुरा मजार गली के रहने वाले इलेक्ट्रिक दुकान कारोबारी विशाल कुमार की मां शकुंतला देवी के गले से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली और भाग गये.

पटना में चेन छिनतई गिरोह का आतंक, दिनदहाड़े कारोबारी की मां के गले से उड़ाई सोने की चेन, कहां है पटना पुलिस..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : शेखपुरा मजार गली के रहने वाले इलेक्ट्रिक दुकान कारोबारी विशाल कुमार की मां शकुंतला देवी के गले से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन ली और भाग गये. यह घटना शास्त्रीनगर थाने के जगदेव पथ के कुछ दूरी पर स्थित तनिष्क शोरूम के सामने आठ सितंबर को घटित हुई. कारोबारी विशाल की दुकान जगदेव पथ मोड़ पर है. उनकी मां दुकान से पैदल ही दूसरी दुकान की तरफ जा रही थी. इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक पीछे से पहुंचे और 20 ग्राम वजन के सोने की चेन छीनते हुए भाग गये. सोने की चेन की कीमत करीब 1.30 लाख के आसपास है. इस संबंध में विशाल कुमार ने शास्त्रीनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. इसी गैंग ने सात सितंबर को दो महिलाओं से छीनी थी सोने की चेन।

इस मामले में जिस गैंग की संलिप्तता सामने आ रही है, उसने शास्त्रीनगर इलाके में सात सितंबर व आठ सितंबर को तीन महिलाओं के गले से सोने की चेन छीन ली. तीनों ही मामले शास्त्रीनगर थाने में दर्ज किये गये हैं. सात सितंबर को श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग केनाल रोड पैराडाइस हॉस्टल में रहने वाली छात्रा कुमारी पुष्पलता के गले से सोने की चेन छीन ली. यह घटना पुनाईचक विश्वेश्वरैया भवन के बांए रोड में घटित हुई. बाइक सवार दो बदमाश बिना हेलमेट के उनके सामने से आये और झपट्टा मार कर सोने की चेन छीनते हुए भाग गये. इसके बाद बदमाशों ने सात सितंबर को ही शाम 7.45 बजे राजवंशी नगर रोड नंबर एक में रहने वाले रमेश कुमार की पत्नी सविता देवी के गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन लिया. वह मंदिर से वापस अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान राजवंशी नगर में एक निजी स्कूल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली. इधर, इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट